March 12, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

आज गौतम कॉलेज ऑफ नर्सिंग में सड़क यातायात नियमों को लेकर किया जागरूक

आज गौतम कॉलेज ऑफ नर्सिंग में सड़क यातायात सुरक्षा पर एक महत्वपूर्ण अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया यह कार्यक्रम कॉलेज के दैनिक क्लब इंचार्ज दीक्षा शर्मा द्वारा संचालित किया गया कॉलेज के प्रबंधक श्री जगदीश गौतम और कॉलेज सेक्रेटरी डॉक्टर रजनीश गौतम द्वारा राजकुमार सब इंस्पेक्टर ट्रेनिंग इंचार्ज को स्मृति चिन्ह और सोल देखकर सम्मानित किया गया।

इस व्याख्या में प्रिंसिपल गौतम कॉलेज आफ नर्सिंग डॉक्टर नेहा शर्मा नेक इंचार्ज डॉक्टर रतन चंद शर्मा नर्सिंग शिक्षक नीलम सपना अंकित ज्योति नाग पूनम रोजी दिव्या नफीसा और छात्राएं अमन शिवांगी सोनी प्रियंका महक रिया पूनम नेहा सोनाली उपस्थित थे व्याख्यान में ट्रैफिक नियमों का पालन करने हेलमंट और सीट बेल्ट के उपयोग और सड़क पर सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूकता और सजकता बड़ी कॉलेज प्रशासन ने भविष्य में इस प्रकार के कार्यक्रमों बढ़ावा देने का संकल्प लिया!