आज गौतम कॉलेज ऑफ नर्सिंग में सड़क यातायात सुरक्षा पर एक महत्वपूर्ण अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया यह कार्यक्रम कॉलेज के दैनिक क्लब इंचार्ज दीक्षा शर्मा द्वारा संचालित किया गया कॉलेज के प्रबंधक श्री जगदीश गौतम और कॉलेज सेक्रेटरी डॉक्टर रजनीश गौतम द्वारा राजकुमार सब इंस्पेक्टर ट्रेनिंग इंचार्ज को स्मृति चिन्ह और सोल देखकर सम्मानित किया गया।
इस व्याख्या में प्रिंसिपल गौतम कॉलेज आफ नर्सिंग डॉक्टर नेहा शर्मा नेक इंचार्ज डॉक्टर रतन चंद शर्मा नर्सिंग शिक्षक नीलम सपना अंकित ज्योति नाग पूनम रोजी दिव्या नफीसा और छात्राएं अमन शिवांगी सोनी प्रियंका महक रिया पूनम नेहा सोनाली उपस्थित थे व्याख्यान में ट्रैफिक नियमों का पालन करने हेलमंट और सीट बेल्ट के उपयोग और सड़क पर सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूकता और सजकता बड़ी कॉलेज प्रशासन ने भविष्य में इस प्रकार के कार्यक्रमों बढ़ावा देने का संकल्प लिया!
More Stories
उपायुक्त ने पैरा एथलीट सुनील कुमार को किया सम्मानित
उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री 14 मार्च को ऊना जिला के प्रवास पर
हमीरपुर में 18 मार्च को लगेगा मिनी रोजगार मेला