चंबा 11 अप्रैल: विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया 15 अप्रैल को जिला चंबा के ऐतिहासिक चौगान में जिला स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह की अध्यक्षता करेंगे।विभागीय प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया के जारी प्रवास कार्यक्रम के अनुसार वह 13 अप्रैल को खैरी के समलेऊ में जिला प्रशासन और एनएचपीसी के अधिकारियों के साथ डूबने के मामलों को लेकर बैठक करने के अलावा जगह का निरीक्षण भी करेंगे।
उन्होंने बताया कि 14 अप्रैल को विधानसभा अध्यक्ष विंटर क्लोजिंग राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बलेरा के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता करेंगे जबकि 15 अप्रैल को चंबा में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह की अध्यक्षता करेंगे।16 अप्रैल को विधानसभा अध्यक्ष सिहुंता और चुवाड़ी में रहेंगे और 17 अप्रैल को शिमला के लिए रवाना होंगे।
More Stories
थानाकलां-खुरवाईं रोड़ पर वाहनों की आवाजाही रहेगी बंद, जानिए कब तक
नशे के खात्मे के लिए सभी करें सहयोग : भगत सिंह ठाकुर
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने श्री राधाकृष्ण मंदिर के वार्षिक महासम्मेलन महाउत्सव में लिया भाग