November 22, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

वरिष्ठ अधिकारियों ने किया भोरंज के मतदान केंद्रों का निरीक्षण!

भोरंज 11 अप्रैल:भारत निर्वाचन आयोग के भोरंज विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूचियों का विशेष पुनरीक्षण कार्य भी एक अप्रैल की अहर्ता तिथि के आधार पर किया जा रहा है। इसी कड़ी में मतदाता सूची पर्यवेक्षक एवं वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राखिल काहलों और भोरंज विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रªीकरण अधिकारी एवं एसडीएम संजय कुमार ने आज क्षेत्र के कुल 9 मतदान केंद्रों क्रमशः 18-परोल 1, 19- परोल 2, 37-तरक्वाड़ी 1, 38- तरक्वाड़ी 2, 62- नगरोटा 1, 63- नगरोटा 2, 64-सौटा, 66-भरेड़ी 1 एवं 67- भरेड़ी 2 का व्यापक निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने बूथ लेवल अधिकारियों के कार्य की जांच पड़ताल की तथा प्रत्येक बूथ लेवल अधिकारी को यह निर्देश भी दिया कि 18-19 वर्ष के मतदाताओं को अधिक से अधिक संख्या में इस विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 में दर्ज करवाना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही मतदाता सूची पर्यवेक्षक एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एस.डी.एम.) ने उपरोक्त सभी मतदान केन्द्रों के भवन का निरीक्षण भी किया।