डीएवी भड़ोली स्कूल के एएनओ अमित कपूर धर्मशाला में 5 हि.प्र. (स्वतंत्र) कंपनी एनसीसी पिपिंग सेरेमनी और सम्मान समारोह में किए गए सम्मानित प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा ने बताया कि हमारे विद्यालय के संगीत अध्यापक नवंबर 2024 को एएनओ की ट्रेनिंग के लिए महाराष्ट्र (कानपुर) गए थे जिसके लिए उन्हें धर्मशाला में दिनांक 11 मार्च 2025 को 5 हि . प्र. (स्वतंत्र) कंपनी एनसीसी धर्मशाला द्वारा पीपिंग सेरेमनी व सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया, जो हमारे विद्यालय के लिए गर्व का विषय है। इस अवसर पर हि .प्र. (स्वतंत्र) कंपनी एनसीसी धर्मशाला के सीनियर जेसीओ सूबेदार सुरेश कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में कंपनी कमांडर लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मोदी ने डी.ए.वी. भड़ोली स्कूल के ANO श्री अमित कपूर को थर्ड ऑफिसर के पद से प्रोन्नत (प्रमोट) किया। उनके अनुकरणीय नेतृत्व और उत्कृष्ट सेवाओं को देखते हुए और NCC अकादमी KAMPTEE से सफलतापूर्वक ट्रेनिंग प्राप्त करने के लिए यह पद और सम्मान प्रदान किया गया। इस मौके पर लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मोदी ने कहा कि “यह हमारे यूनिट के लिए गर्व का विषय है, और हम उम्मीद करते हैं कि हमारे कैडेट्स भविष्य में भी इसी तरह उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे।” अंत में धर्मशाला के सीनियर जेसीओ सुबेदार सुरेश कुमार ने कैडेट्स और प्रमोटेड अधिकारियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
himachaltehalakanews
More Stories
उपायुक्त ने पैरा एथलीट सुनील कुमार को किया सम्मानित
उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री 14 मार्च को ऊना जिला के प्रवास पर
हमीरपुर में 18 मार्च को लगेगा मिनी रोजगार मेला