March 14, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

राजकीय स्नातक महाविद्यालय मझीन में रसरंग

ज्वालामुखी : आज राजकीय स्नातक महाविद्यालय मझीन में सी एस सी ए रसरंग 2024-25 के अंतर्गत विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। ये आयोजन प्राचार्य डॉक्टर चन्दन भारद्वाज के मार्गदर्शन में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय लिल्ह कोठी(सेवानिवृत )श्री बलजीत जमवाल रहे।इस कार्यक्रम में उनके साथ (सेवानिवृत )प्रो सुदेश जमवाल भी उपस्थित रही। कार्यक्रम का मंच संचालन प्रोफेसर मोहिनी द्वारा किया गया। श्री जमवाल ने कहा की विद्यार्थियों को इस तरह के कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए ताकि उनका सर्वागीन विकास हो। प्राचार्य डॉक्टर चन्दन भारद्वाज ने विद्यार्थियों को सी एस सी ए के कार्यक्रमों के महत्व के विषय में बताया तथा विद्यार्थियों को रसरंग में भाग लेने के लिए बधाई दी।तत पश्चात विद्यार्थियों द्वारा मनमोहक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। जिन में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत ‘युवाओं में बढ़ते नशे के कारण ‘ एवं ‘मोबाइल वाली दुनिया एवं मोबाइल फ्री दुनिया ‘ पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर विद्यार्थियों को बेहतर भविष्य के लिए अपने अपने अध्ययन पर ध्यान देने को प्रेरित किया गया। एकल नृत्य में दिव्यांशी, रितिका, नैंसी एवं कल्पना के प्रस्तुति दी। एकल गायन में नैंसी, दिव्यांशी और अंशिका ने मोहक प्रस्तुति दी। समूह नृत्य तथा नाटी एवं लड़कों द्वारा प्रस्तुत भाँगड़ा भी आकर्षण का केंद्र रहा। मॉडलिंग में छात्राओं ने रैंप पर अपनी खूबसूरती से चार चाँद लगाए।कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण प्राचार्य डॉक्टर चंदन भारद्वाज द्वारा प्रस्तुत गीत एवं महाविद्यालय प्राध्यापकों का समूह गान भी रहा। सी एस सी ए प्रधान प्रियंका ने बताया कि इन कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य युवाओं को जागरूक करना एवं उन्हें रंगमंच पर आकर अपनी प्रतिभा को निखारने का मौका देना था। इस अवसर पर नुक्कड़ नाटक, नृत्य, गायन एवं मॉडलिंग के लिए निर्णायक मंडल की भूमिका डॉक्टर सारिका,प्रो मुक्ता मनी, डॉक्टर सरवन, प्रो आरती गुप्ता, डॉक्टर नीलम एवं प्रो लकी ने निभाई।