ज्वालामुखी : डीएवी भडोली स्कूल में होली पर्व का आयोजन प्रधानाचार्य के दिशा निर्देश में विद्यालय के सभागार में किया गया।इस दौरान संगीत अध्यापकों ने अध्यापकों के लिए कुछ गतिविधियों का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ एक दूसरे को तिलक लगाकर किया ।प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा ने बताया होली आपसी भाईचारे और सौहार्द का त्योहार है।उन्होनें इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ व बच्चों को होली की शुभकामनाएं दी तथा एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली का शुभारंभ किया। तत्पश्चात अध्यापकों ने बैक रेस , बैलून, पासिंग बॉल गतिविधि का पूरा लुत्फ उठाया। शिक्षकों ने होली के गीतों पर नृत्यकर पूरे उमंग व उल्लास के साथ इस त्यौहार को मनाया।अंत में प्रधानाचार्य ने बच्चों को होली के महत्व के बारे में समझाया तथा सावधानी से रंग खेलने की हिदायत देते हुए केमिकल रंगों का उपयोग ना करने की सलाह दी।
himachaltehalakanews
More Stories
ऊना में प्रचार वाहन से एच.आई.वी. जागरूकता की मुहिम
अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन की सख्ती,खनन नियमों के उल्लंघन पर जेसीबी जब्त
मुख्यमंत्री ने सुजानपुर के लिए की जल शक्ति मंडल व इसीएचएस अस्पताल की घोषणा