ऊना, 29 अप्रैल – पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि बाॅलेरो कैम्पर और अन्य स्टोर वस्तुओं की नीलामी 8 मई को प्रातः 11 बजे पुलिस लाईन झलेड़ा की आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि इच्छुक व्यक्ति किसी भी कार्यदिवस पर प्रातः 9 से सांय 5 बजे तक निरीक्षण पुलिस लाईन झलेड़ा परिसर में कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि बोलीदाता को नीलामी से पूर्व 5 हज़ार रूपये की धरोहर राशि के रूप में जमा करवाने होंगे। उन्होंने बताया कि नीलामी से संबंधित अन्य शर्तें बोली आरंभ होने से पूर्व बता दी जाएंगी।
himachaltehalakanews
More Stories
बिजली बिल जमा करवा दें लंबलू के उपभोक्ता
हमीरपुर में नशा विरोधी जागरुकता कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे राज्यपाल
हिम भोग – सेहत और स्वरोजगार का सुंदर सुयोग