हमीरपुर 24 मई:- विकास खंड नादौन के अंतर्गत गाहलियां सहकारी सभा की उचित मूल्य की दुकान को हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के थोक गोदाम नादौन के प्रभारी द्वारा चावल की मात्रा कम देने की शिकायत सोशल मीडिया में वायरल होने का त्वरित संज्ञान लेते हुए खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के जिला नियंत्रक अरविंद कुमार शर्मा ने इसकी छानबीन करवाई है। जिला नियंत्रक ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार उचित मूल्य की दुकान को चावल की पूरी मात्रा दी गई है, लेकिन सेल्समैन ने इसका पूरा हिसाब रखने में स्वयं ही चूक कर दी थी, जिससे यह गलतफहमी पैदा हुई है। सेल्समैन ने इस गलती को लिखित रूप में स्वीकार भी किया है।
अरविंद कुमार शर्मा ने बताया कि प्रारंभिक छानबीन के अनुसार सहकारी सभा गाहलियां के डिपो को चावल की मात्रा 53 क्विंटल 80 किलोग्राम का बिल जारी हुआ है। 50-50 किलोग्राम की बोरी के हिसाब से इस चावल की कुल 107 बोरियां बनती हैं। जबकि, चावल की शेष बची मात्रा 30 किलोग्राम की बोरी में दी गई है। विक्रेता ने इस 30 किलोग्राम की बोरी की गिनती अपनी गलती से ही 50 किलोग्राम की बोरियों में ही कर दी थी। जिला नियंत्रक ने बताया कि विक्र्रेता ने इसे लिखित रूप में स्वीकार किया है। फिर भी विभाग के निरीक्षक को पूरे मामले की गहन छानबीन कर रिपोर्ट देने हेतु निर्देशित किया गया है।
जिला नियंत्रक ने यह भी कहा है कि विभाग ने राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के सभी थोक गोदाम प्रभारियों को वेट चैक मैमो जारी करने के कड़े निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि वस्तुओं की बिक्री के समय वस्तुओं को तोल कर देना व लेना गोदाम के प्रभारी और उचित मूल्य की दुकान के विक्रेता की जिम्मेवारी है।
More Stories
बेरोजगार युवाओं को रोजगार पाने का सुनहरा अवसर, पढ़े पूरी खबर विस्तार से
भारत में एकता और विविधता: हमारी असली पहचान:डॉक्टर चन्दन भारद्वाज
ई-केवाईसी और बेसिक सेफ्टी चेक करवाएं गैस उपभोक्ता