December 27, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

मैं चलने फिरने में असमर्थ हूं परिवार में कमाने वाला भी अकेला हूं!

फ़ोटो में दिख रहे व्यक्ति का नाम अजय कुमार सुपुत्र श्री भाग सिंह निवासी पांडवी तहसील व जिला हमीरपुर का स्थाई निवासी है दिनांक 28 अप्रैल 2023 को रात के समय अचानक घर की छत से गिर गया जिससे उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गई जिससे कि वह पैरालाइज हो गया और उसका शरीर चलने फिरने में असमर्थ हो गया अब अजय कुमार ताउम्र बिस्तर पर सीमित हो गया उसके परिवार में उसके सिवा कमाने वाला कोई नहीं मजदूरी लगाकर अपने परिवार को पाल रहा था अजय कुमार के परिवार में उसकी पत्नी वह उसके दो बच्चे हैं एक बड़ा बेटा शिवांश ठाकुर जिसकी उम्र तकरीबन 9 साल है और एक उसकी बेटी प्रिया ठाकुर जिसकी उम्र तकरीबन 6 साल है यह बहुत ही गरीब परिवार है अजय कुमार के इलाज पर काफी पैसा खर्च हो चुका अब वह अपना इलाज कराने में असमर्थ है आगे अजय कुमार के इलाज के लिए तकरीबन सात से आठ लाख का खर्च जो कि अजय कुमार के लिए एक पहाड़ की तरह है तो सभी दानी सज्जनों से मेरा निवेदन है कि इस परिवार की हर संभव सहायता करे। 50रु 100रु 200रु 500 रुपए अपनी क्षमता अनुसार ताकि अजय कुमार का इलाज हो सके।इनका अकाउंट नंबर ये है।Name :- Ajay KumarAccount :- 1388000100519424IFSC :- PUNB0138800Contact :- 8629033435