February 5, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

5वीं बार चैंपियन बनी चेन्नई सुपर किंग्स!

5वीं बार चैंपियन बनी चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात टाइटंस कोफाइनल में 5 विकेट से हराकर एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम हार्दिक पांड्या के नेतृत्व वाली गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराकर आईपीएल 2023 की चैंपियन बन गई है। गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेटखोकर 214 रन बनाए थे। इसके जवाब में बारिश और गीली आउटफील्ड की वजह से चेन्नई सुपर किंग्स को 15 ओवर में 171रनों का लक्ष्य मिला, जिसे चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने आखिरी गेंद पर हासिल करते हुए 5वीं बार चैंपियन बनी। इस जीत के साथ मुंबई के बाद चेन्नई भी पांच खिताब जीतने वाली टीम बन गई है।