February 6, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

लॉन मोवर व ब्रश कटर के लिए निविदाएं आमंत्रित!

चंबा, 30 मई :- सहायक आयुक्त मनीष चौधरी ने बताया कि उपायुक्त कार्यालय चंबा के लिए लॉन मोवर व ब्रश कटर के लिए निविदाएं आमंत्रित की गई हैं।


इच्छुक पार्टियों द्वारा निविदाएं मोहर बंद लिफाफे में उपायुक्त कार्यालय में प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 15 जून को 1:00 बजे तक निर्धारित की गई हैं जो कि उसी दिन 3:00 बजे निर्धारित शर्तों के अनुसार खोली जाएंगी।  
निर्धारित शर्तों के अनुसार अधोहस्ताक्षरी द्वारा निविदाएं बिना किसी कारण बताए रद्द भी की जा सकती हैं। इसके अतिरिक्त सामग्री का कार्य और उसकी गुणवत्ता सही नहीं पाए जाने पर वर्क आर्डर अगली फर्म को दे दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि निविदाता के लिए जीएसटी नंबर और आधार कार्ड अनिवार्य रहेगा।
सफल निविदाता को सामग्री की 1 साल तक ऑन साइट सर्विस वारंटी देनी होगी।