February 5, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

आपदा प्रबंधन  को लेकर 8 जून को होगी  मेगा मॉक एक्सरसाइज-उपायुक्त अपूर्व देवगन

चंबा, 30 मई:- उपायुक्त अपूर्व देवगन  ने आज  राष्ट्रीय व राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के साथ वर्चुअल रूप से आयोजित बैठक के पश्चात  राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में  ज़िला अधिकारियों के साथ   एक  मेगा मॉक एक्सरसाइज के आयोजन  के संबंध में बैठक की । 

उपायुक्त ने बताया कि  राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तत्वावधान में 8 जून को  राज्य स्तर पर  एक मेगा मॉक एक्सरसाइज का आयोजन किया  जा रहा है । इसके तहत ज़िला चंबा में पांच विभिन्न स्थानों पर भारी बाढ़ और भूस्खलन को आधार मानकर  मेगा मॉक एक्सरसाइज आयोजित होगी। 

उन्होंने बताया कि  आपदा पूर्वाभ्यास में प्रभावी प्रबंध व्यवस्था सुनिश्चित बनाने को लेकर  6 जून को टेबल टॉप एक्सरसाइज जबकि 7 जून को  सभी आवश्यक  प्रबंधों को समीक्षा के लिए  बैठक का आयोजित होगी। इसी तरह 8 जून को एक मेगा मॉक एक्सरसाइज   का आयोजन किया जाएगा। इसमें ज़िला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के साथ जुड़े सभी  विभागों, स्वयंसेवी संस्थाओं व  विभिन्न  सामाजिक संगठनों  को शामिल किया जाएगा। 

उपायुक्त ने कहा कि चूंकि ऐसे पूर्वाभ्यास वास्तविक आपदा के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।  ऐसे में  सभी   ज़िला अधिकारी   उपलब्ध  विभागीय संसाधनों और मानव संसाधन क्षमता का  पूर्ण सदुपयोग सुनिश्चित  बनाएं । 

उन्होंने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा निर्धारित एसओपी का पालन सुनिश्चित   बनाने के निर्देश भी जारी किए।

उपायुक्त ने बताया कि मॉक एक्सरसाइज के दौरान   केंद्रीय सैन्य बलों के विशेष  पर्यवेक्षक मौजूद रहेंगे  ।  

किए जाने वाले आवश्यक प्रबंध व्यवस्थाओं की समीक्षा के दौरान  उपायुक्त ने यह निर्देश भी जारी किए कि इंसिडेंट  कमांड पोस्ट और स्टेजिंग एरिया एक साथ न बनाया जाए । 

उन्होंने  कहा कि  इस दौरान पांच चिकित्सीय  सहायता पोस्ट स्थापित की  जाएंगी ।  मुख्य चिकित्सा अधिकारी  उपयुक्त मात्रा में  चिकित्सकों सहित  सभी आवश्यक व्यवस्थाएं   सुनिश्चित बनाएं। 

उपायुक्त ने एसडीम चंबा एवं ज़िला राजस्व अधिकारी को भी आवश्यक कार्रवाई के निर्देश जारी किए । 

बैठक में विभिन्न अधिकारियों ने भी मॉक एक्सरसाइज  से संबंधित  अपने विचार और अनुभव साझा किए । 

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, अतिरिक्त ज़िला दंडाधिकारी अमित मैहरा,  ,वन मंडल अधिकारी कृतज्ञ कुमार ,कमांडेंट होमगार्ड अरविंद चौधरी,ज़िला पर्यटन विकास अधिकारी  राजीव मिश्रा, एसडीएम चंबा  अरुण शर्मा  सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे ।