December 27, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

उपमुख्यमंत्री ने की अपील, रक्तदान कर लोगों के जीवन को बचाएं

ऊना, 4 जून – उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने ऊना के दुलैहड़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लोगों से अपील करते हुए कहा कि रक्तदान कर लोगों के जीवन को बचाने में अपनी भूमिका अवश्य निभाएं। उन्होंने विशेष तौर पर युवाओं से अपील की कि वह इस पुनीत कार्य में हमेशा बढ़-चढ़कर भाग लें। उपमुख्यमंत्री ब्रिंग स्माइल संस्था द्वारा वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय श्री राजीव पाठक की याद में सामुदायिक केंद्र दुलेहड में आयोजित रक्तदान शिविर में शामिल हुए।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में रक्तदान के प्रति लोगों के उत्साह एवं जागरूकता को देखकर मन प्रसन्न हुआ।उपमुख्यमंत्री ने इस दौरान अस्पताल का निरीक्षण किया और अस्पताल में पेश आने वाली दिक्कतों और समस्याओं पर भी गौर किया। उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्याएं भी सुनी। इस मौके पर उनके साथ कांग्रेस प्रदेश सचिव सतीश बिट्टू, जिला परिषद सदस्य नरेश कुमारी, युवा कांग्रेस सचिव नितीश शर्मा, बीडीसी सदस्य जोधविंदर सिंह और रमा देवी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुलैहड़ में तैनात चिकित्सक एवं अन्य स्टाफ सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।