December 27, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

हिमाचल प्रदेश व्हीलचेयर क्रिकेट टीम ने मैदान में किया अभ्यास!

हिमाचल प्रदेश व्हीलचेयर क्रिकेट टीम का पहला प्रैक्टिस सत्र, कप्तान अमित से लेकर गेंदबाज रवि ने किया कड़ा अभ्यास।आगामी मैच के लिए हिमाचल की व्हीलचेयर क्रिकेट टीम हमीरपुर के अनु मैदान में पहली बार प्रैक्टिस करते हुए नजर आई। हर खिलाड़ी ने जमकर अभ्यास किया। कप्तान अमित लगातार गेंदबाज करते दिखे और रवि बल्लेबाजी पर ज्यादा अभ्यास करते देखे गए।साथ में दिखी विपन-सचित की जोड़ीविपन और सचित की जोड़ी साथ में एक साथ नजर आई।

आगामी हिमाचल की टीम को आगामी प्रतियोगिता जीतना है तो इन दोनों बल्लेबाजों को चलना काफी ज्यादा जरूरी होगा।इस बार चम्बा के सुनील टीम में मौका दिया गया है जोकि बेहतरीन फ़ील्डिंग करते है।टीम में कुल बारह खिलाड़ी इस प्रकार है अमित कप्तान, राजन, रवि, सुनील, विपन, रज़ाक, प्रदीप, वीरेन, सचित, जोगिंदर, सचिन, राकेश।