February 5, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी ईकेवाईसी सत्यापन करवाना सुनिश्चित करें

ऊना, 16 जून – उपायुक्त महेंद्र पाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत सभी पंजीकृत किसानों का ईकेवाईसी प्रमाणीकरण पूर्ण नहीं हुए हैं। उन्होंने बताया कि योजना के तहत केवल 86 प्रतिशत लाभार्थियों का ही सत्यापन पूर्ण हुआ है। उन्होंने बताया कि शेष बचे 14 प्रतिशत लाभार्थियों को आगामी किश्त उनका ईकेवाईसी प्रमाणीकरण सत्यापन होने के उपरांत ही जारी की जाएगी।

इसके अतिरिक्त जिन लाभार्थियों का भूमि रिकाॅर्ड पीएम किसान पोर्टल पर अपलोड नहीं हुआ है वे भी संबंधित पटवारी के माध्यम से अपना रिकाॅर्ड पोर्टल पर अपलोड करवाएं। उन्होंने बताया कि सभी लाभार्थी अपना बैंक खाता भी आधार से लिंक करवाना सुनिश्चित करें। ईकेवाईसी, लैंड सीडिंग व बैंक खाता आधार से लिंक होने के उपरांत ही लाभार्थी पीएम किसान योजना की आगामी किश्त का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।