हमीरपुर 19 जून। नशीले पदार्थों के दुरुपयोग एवं तस्करी के विरुद्ध अंतर्राष्ट्रीय दिवस के उपलक्ष्य पर जिला हमीरपुर में भी सोमवार से विशेष अभियान आरंभ हो गया। अभियान के पहले दिन विभिन्न शिक्षण संस्थानों में नशे के विरुद्ध जागरुकता के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इसी कड़ी में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भोरंज और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हमीरपुर में भाषण प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें प्रशिक्षुओं ने नशे की समस्या पर अपने विचार रखे।
उधर, जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय हमीरपुर में भी विशेष अभियान के शुभारंभ अवसर पर जिला कल्याण अधिकारी राकेश पुरी और अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने कार्यालय परिसर के आस-पास भांग के पौधे उखाडक़र नशा निवारण का संदेश दिया।
More Stories
बजाज कैपिटल इंश्योरेंस ब्रॉकिंग लिमिटेड में भरे जाएंगे पद
अवैध खनन के खिलाफ लगातार तेज रफ्तार से जारी है ऊना जिला प्रशासन की मुहिम
डी ए वी भड़ोली स्कूल में तीन दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यशाला का किया आयोजन