December 27, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

जिला के समस्त विकास खंडों में किया जाएगा नोड़ल क्लबों का गठन – चंद्र मोहन शर्मा

ऊना, 19 जून – ज़िला युवा सेवा एवं खेल कार्यालय ऊना द्वारा नोड़ल क्लब योजना वर्ष 2023-25 के लिए जिला के पांच विकास खण्ड़ों हेतू नोड़ल क्लबों का गठन किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी चंद्र मोहन शर्मा ने बताया कि विकास खण्ड़ों के इच्छुक युवा क्लब/मण्डल अपने-अपने क्लब के पंजीकरण प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति, उत्कृष्ट कार्यों की समस्त प्रमाण पत्रों की सत्यापित छाया प्रतियों सहित रिपोर्ट साधारण कागज पर लिखकर आवेदन पत्र के साथ ज़िला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी ऊना के कार्यालय में 23 जून तक जमा करवा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि युवा क्लब/मण्ड़ल विभागीय गतिविधियों व सामाजिक कार्यों में भाग लेता हो व अपने क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रहा है तथा हिमाचल प्रदेश सोसाइटी एक्ट के अधीन पंजीकृत हो, उस युवा क्लब/मण्डल की प्रतिभागिता तथा सक्रियता को चयन में प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा उपरोक्त वर्णित प्रत्येक विकास खण्ड़ से एक-एक युवा मण्ड़ल का चयन किया जाएगा जिसे वर्ष 2023-25 के लिए सम्बन्धित विकास खण्ड़ का नोड़ल क्लब घोषित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस संबंध में 23 जून के उपरांत कोई भी स्वीकार नहीं किया जाएगा।