February 5, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

जिला बिलासपुर में भांग उखाड़ो स्वच्छता अभियान आरम्भ

बिलासपुर 20 जून,2023: समाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अन्तर्गत नशा मुक्त अभियान को कारगर बनाने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के अन्तर्गत जिला बिलासपुर में भांग उखाड़ो स्वच्छता अभियान आरम्भ किया गया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी तथा जिला कल्याण अधिकारी व विभाग के सभी कर्मचारी व कार्यकर्ताओं के साथ जिला के भिन्न भिन्न क्षेत्रों में इस अभियान को सघन रूप से आरम्भ किया गया है। यह जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग हरीश मिश्रा ने आज यहां दी।

उन्होने बताया कि इस अभियान के तहत जिला भर के 1111 आंगनबाड़ी केन्द्रों 46 पर्यवेक्षक वृतों, कार्यकारी महिला छात्रावास, जिला बाल संरक्षण कार्यालय तथा सीसीआई अपराजिता में भी भांग उखाड़ो अभियान का सफलतापूर्वक निष्पादन किया गया।उन्होंने बताया कि 26 जून तक पूरे सप्ताह यह गतिविधियां आंगनबाड़ी केन्द्रों, महिला मंण्डलों तथा पंचायतों के माध्यम से जन मानस को जागरूक करने के लिए जारी रहेंगी।