November 22, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

डीएवी भड़ोली स्कूल में हुआ योग शिविर का धूमधाम के साथ समापन

ज्वालाजी:- डीएवी भड़ोली स्कूल में चल रहे पखवाडे योग शिविर का समापन श्रद्धाभाव एवं हर्षोल्लास से किया गया। प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा ने योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा सम्माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी ने वसुधैव कुटुंबकम और योग के साथ पूरे विश्व को स्वस्थ एवं तंदुरुस्त बनाना है यही हम सब का उद्देश्य होना चाहिए । प्रधानाचार्य सहित अध्यापकों ने भी इस सत्र का भरपूर आनंद लिया। हर साल 21जून को योग दिवस मनाया जाता है।हजारों सालों से योग भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग रहा है। योग न केवल शरीर को रोगों से दूर रखता है अपितु मन को भी शांत रखने में सहायक है। प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा के दिशानिर्देश में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया ।इसमें भजन ,योगनृत्य,आसन, प्राणायाम ,भाषण इत्यादि रहें। कार्यक्रम की शुरूआत गायत्री मन्त्रोच्चारण से की गई। कक्षा एलकेजी से दूसरी तक के बच्चों ने योग आसन किए।वहीं कक्षा तीसरी और सातवीं के बच्चों ने अनुलोम विलोम, हलासन,सूर्यनमस्कार,बकासन,चक्रासन,खिंचावआसन,मयूरासन आदिआसनों का आनंद उठाकर अपनी सहभागिता दर्ज करवाई।कक्षा नौवी के विद्यार्थियों ने विद्यालय के योगा शिक्षकों के साथ प्राणायाम करने के पश्चात योग दिवस पर अपने विचार प्रस्तुत कर सब को मंत्रमुग्ध कर दिया ।

इस विशेष अवसर पर विद्यालय के वाइस चेयरमैन ओपी सौंधी ,एआरओ श्री यादव जी व प्रबन्धक श्री नमित शर्मा जी ने विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा के इस सराहनीय कार्य की सराहना करते हुए विशेष रूप से बधाई दी। योगशिविर में भाग लेने वालों में रिद्धिमा, इप्शिता ,अनमोल, शिवम, योगेश ,वृंदा तनीषा ,वान्या, रिदिमा,वंशिका,सक्षम,काव्या,शिवेन,हर्षित,अवनीत,प्राजल,अभय,आर्यन,पारूल,अभिनव,जिया,सान्वी,शिवम पटियाल,तन्वी,कनिष्का,आराध्या शर्मा,शायना सहित अन्य उपस्थित रहें।