ऊना, 23 जून – उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ऊना जिला के चार दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे शनिवार, 24 जून को जिला में चल रहे विभिन्न विकासात्मक कार्यों का दौरा कर निरीक्षण करेंगे। इसके उपरांत उप मुख्यमंत्री 25 जून को आईआईटी मंडी में आयोजित होने वाले स्किल इंडिया जी-20 और एस-20 कार्यक्रम में बत्तौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। इस बारे जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री 26 जून सोमवार को जिला प्रशासन एवं विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ हरोली से कांगड़ तक नशे के खिलाफ आयोजित होने वाली ब्रिस्क वॉक को लेकर बैठक करेंगे। जबकि उपमुख्यमंत्री 27 जून को हरोली से कांगड़ तक नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ आयोजित होने वाली ब्रिस्क वाॅक में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल के साथ मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि उपमुख्यमंत्री 28 जून को शिमला के लिए रवाना होंगे।
himachaltehalakanews
More Stories
डी ए वी भड़ोली स्कूल में तीन दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यशाला का समापन
देहरा की विधायक कमलेश ठाकुर ने दिवंगत कपिल देव शर्मा के परिजनों को ढांढस बंधाया
बेरोजगार युवाओं को रोजगार पाने का सुनहरा अवसर, पढ़े पूरी खबर विस्तार से