January 5, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

कृषि एवं पशुपालन मंत्री को हिमस्खलन से प्रभावित भेड़ पालकों की आर्थिक सहायता का सौंपा ज्ञापन

चंबा, 26 जून: कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रो. चंद्र कुमार चौधरी से आज हिमाचल प्रदेश राज्य पथ परिवहन निगम में निदेशक मंडल के सदस्य सुरजीत भरमौरी की अध्यक्षता में गत दिनों जनजातीय क्षेत्र भरमौर के कुगती जोत में हुए हिमस्खलन के कारण भेड़ पालकों को हुए भारी नुकसान के मुआवजे को लेकर प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन सौंपा ।

ज्ञापन में प्रदेश सरकार से 9 भेड़ पालकों को हुए भारी नुकसान को लेकर उचित आर्थिक सहायता प्रदान करने का आग्रह किया है ताकि प्रभावित भेड़ पालक अपने व्यवसाय को बेहतर तरीके से जारी रख सकें। कृषि एवं पशुपालन मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को सरकार द्वारा प्रभावित भेड़ पालकों को उचित मुआवजे देने का आश्वासन देते हुए जिला प्रशासन को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है।