युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तहत नेहरू युवा केंद्र हमीरपुर के सौजन्य से जल शक्ति मंत्रालय के संयुक्त तत्वाधान में कैच दी रेन अभियान -3 के तहत नुकड़ नाटक का आयोजन गाँधी चौक हमीरपुर में जीवन मेयूज़िकल् ग्रुप द्वारा किया गया। कार्यक्रम जिला युवा अधिकारी दीपमाला के दिशा निर्देश मे हुआ। जिला युवा अधिकारी द्वारा बताया गया कि कि कैच द रेन अभियान को जन-जन तक जोडना जरुरी है।इस अभियान के तहत विभिन्न जल संचयन संरचनाओं के निर्माण के लिए आमजन को जागरूक एवं प्रेरित करने के उद्देश्य से नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवकों द्वारा शैक्षिक व प्रेरणादायक कार्यक्रम, जन जागरूकता अभियान, दीवार लेखन, बैनर एवं ई-बैनर निर्माण सहित विभिन्न जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है और आज गाँधी चौक पर नुकड़ नाटक के माध्यम से लोगो को जल सरक्षण के लिए जागरूक किया गया। जीवन मेयूज़िकल् ग्रुप द्वारा लोगो को बताया की जल को वापस लाने के लिये पारंपरिक जल संचयन संरचनाओं जैसेकि, छोटे कुएँ और गहरे बड़े कुओं की मरम्मत करना, ताकि हम अपने इन्हे विलुपत् होने से बचा सके। जीवन मेयूज़िकल् ग्रुप की सदस्य मोनिका सुमन ने जल शक्ति अभियान-3 के तहत जल संरक्षण एवं वर्षा जल संग्रहण का वृहद अभियान चलाने, परम्परागत जल स्रोतों का रखरखाव एवं पुनरुद्वार करने, भू-जल पुनर्भरण सुनिश्चित करने, वृहद पौधरोपण के साथ जनजागृति अभियान चलाने की बात कही।कार्यक्रम मे नेहरू युवा केंद्र हमीरपुर के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक शशि पाल, संजीव एवं सरोज बाला मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
himachaltehalakanews
More Stories
भारत में एकता और विविधता: हमारी असली पहचान:डॉक्टर चन्दन भारद्वाज
ई-केवाईसी और बेसिक सेफ्टी चेक करवाएं गैस उपभोक्ता
छात्राओं को बताया कि मासिक धर्म स्वच्छता और पोषण का महत्व