ज्वालामुखी : – प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा ने बताया कि हमारे विद्यालय के छात्रों ने इंटर स्कूल लिटरेरी अंडर फोर्टीन बॉयज एंड गर्ल्स प्रतियोगिता में अपना बेहतरीन प्रदर्शन देकर आंगल भाषा वाद विवाद में नंदिनी ने प्रथम स्थान अर्जित किया ।आराध्या ने भाषण प्रतियोगिता में पहला स्थान और सज्न्या ने आशु भाषण में पहला स्थान अर्जित किया ।वही हिंदी भाषण प्रतियोगिता में आकर्षित ने पहला, वाद विवाद प्रतियोगिता में मन्नत ठाकुर ने पहला और आशु भाषण में अमृता ने तीसरा स्थान अर्जित किया। 5 गोल्ड मेडल अपने नाम कर विद्यालय के नाम को रोशन किया है।
यह प्रतियोगिता 27 जून 2023 को हमीरपुर डीएवी स्कूल में आयोजित की गई । जिसमें एची जॉन के 9 डीएवी स्कूलों ने भाग लिया। वही दूसरी ओर पालमपुर में हरसिमरन ने कार्ड मेकिंग में पहला स्थान अर्जित किया और आरव सूद ने ऑरिगामी प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल किया। बच्चों की इस उपलब्धि पर प्रधानाचार्य ने बच्चों अध्यापकों और अभिभावकों को बधाई दी । इस उपलब्धि पर विद्यालय के वाइस चेयरमैन ओ.पी. सोंधी, ए. आर. ओ. वी के यादव ,प्रबंधक नमित्त शर्मा ने भी प्रधानाचार्य को बधाई दी।
More Stories
थानाकलां-खुरवाईं रोड़ पर वाहनों की आवाजाही रहेगी बंद, जानिए कब तक
नशे के खात्मे के लिए सभी करें सहयोग : भगत सिंह ठाकुर
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने श्री राधाकृष्ण मंदिर के वार्षिक महासम्मेलन महाउत्सव में लिया भाग