चंबा 2 जुलाई: वन मंडल अधिकारी डलहौजी रजनीश महाजन ने जानकारी देते हुए बताया कि बीज बुआई सप्ताह के अंतर्गत आज भटियात वन परिक्षेत्र टीम के सभी सदस्यों, परिवार, मित्रों व सहयोगियों के साथ कुठारा जंगल में बीज बुआई कर द्वितीय दिवस मनाया गया। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत कचनार अमलतास व आम के बीजों की बुआई की गई।गौरतलब है कि वनमंडल डलहौजी के तहत 1 से 7 जुलाई तक बीज बुआई सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है । सप्ताह के दौरान विभिन्न प्रजातियों के बीजों को रोपित किया जा रहा है
himachaltehalakanews
More Stories
बेरोजगार युवाओं को रोजगार पाने का सुनहरा अवसर, पढ़े पूरी खबर विस्तार से
भारत में एकता और विविधता: हमारी असली पहचान:डॉक्टर चन्दन भारद्वाज
ई-केवाईसी और बेसिक सेफ्टी चेक करवाएं गैस उपभोक्ता