February 5, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

विपक्षी एकता की दूसरी बैठक 17 जुलाई को बेंगलुरु में होगी

कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने बताया है कि विपक्षी दलों की अगली बैठक कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में होगी.

उन्होंने बताया है कि दो दिन की ये बैठक 17 और 18 जुलाई को होगी. इसके पहले विपक्षी दलों की बैठक पटना में 23 जून को हुई थी. उसमें देश के 15 प्रमुख विपक्षी दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया था.

कांग्रेस नेता वेणुगोपाल ने ट्विटर पर जानकारी दी है, “हम 17 और 18 जुलाई 2023 को बेंगलुरु में अगली बैठक आयोजित करेंगे.”

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “हम फ़ासीवादी और अलोकतांत्रिक ताक़तों को हराने और देश को आगे ले जाने के लिए एक पुख्ता नज़रिया देने के संकल्प को लेकर अडिग हैं. “