December 27, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

मक्की में कीट रोकथाम के लिए गाँव -द्वारु में पहुंचे कृषि अधिकारी

चंबा, 03 जुलाई : आजकल मक्की के खेतों में फॉल आर्मी वर्म का प्रकोप होने की सम्भावना बनी रहती है। यह कीट मक्की की फसल को बहुत नुकसान पहुंचाता है। यह जानकारी देते हुए उप कृषि निदेशक, जिला चम्बा, डॉ. कुलदीप सिंह धीमान ने बताया कि 2 जुलाई, 2023 को गांव द्वारु, ग्राम पंचायत सिंगी के कैलाश चंद ने अपने मक्की के खेतों में फॉल आर्मी वर्म कीट के प्रकोप की शिकायत की।डॉ. धीमान ने बताया कि शिकायत प्राप्त होने के बाद उन्होंने संबंधित कृषि विकास अधिकारियों डॉ. राज सिंह व डॉ. आरती शर्मा के साथ कैलाश चंद के मक्की के खेतों का निरीक्षण किया तथा अपने सामने कुछ खेतों में कोराजेन नाम की कीटनाशक दवाई का स्प्रे करवाया ।उन्होंने बताया कि यह कीट पहले रात के समय मक्की के पत्तों को खाता है और उसके बाद मक्की के पूरे पौधे को समाप्त कर देता है। इस कीट की रोकथाम के लिए किसान 5 मिली लीटर कोराजेन नामक कीटनाशक 15 लीटर पानी मे घोल कर स्प्रे करें। यह कीटनाशक कृषि विभाग में अनुदान पर उपलव्ध है।इसके अतिरिक्त इस कीट के नियंत्रण के लिए 30 मिलीलीटर क्लोरोपायरीफ़ॉस 20 ई०सी० रसायन को 15 लीटर पानी में घोल कर या 7 -8 ग्राम इमामेक्टिन बेंजोएट 5 एस०जी० रसायन को 15 लीटर पानी में घोल कर स्प्रे करें I000