February 5, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

अगर आपका बैंक खाता PNB शाहपुर में है तो हो जाएं सावधान! आपके साथ भी कुछ ऐसा ही हो सकता है!

संवाददाता चमन ठाकुर चंबा :- जिला कांगड़ा के उपमंडल शाहपुर स्थित पंजाब नेशनल बैंक में चोरी की वारदातों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को पंजाब नेशनल बैंक शाहपुर में राशि निकालने आए उपभोक्ता के बैग से शातिर द्वारा 15 हजार ले उडऩे का मामला प्रकाश में आया है। शाहपुर के साथ लगते क्यारी गांव के निवासी ज्ञान चंद जो कि हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग उपमंडल शाहपुर से सेवानिवृत्त हैं, उन्होंने 15 हजार की बैंक से निकासी कर उन्हें अपने बैग में डाल लिया। उस समय उनका बेटा भी उनके साथ था, परंतु पलक झपकते ही शातिर ने बैग को नीचे से ब्लेड से काट कर उक्त राशि निकाल कर रफूचक्कर हो गया। हालांकि यह सारा वाकया बैंक में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया, परंतु शातिर का कोई पता नहीं चल पाया।पुलिस थाना प्रभारी शाहपुर कुलदीप कुमार ने बताया कि उपभोक्ता के बैग से राशि चुराने का मामला दर्ज किया है व पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। गौरतलब है कि पीएनबी शाहपुर के अंदर यह चोरी की करीब चौथी घटना है, जिससे लोगों में दहशत व्याप्त है। उनका कहना है कि बैंक में सिक्योरिटी गार्ड न होने से भी ऐसी वारदातों को बल मिल रहा है। उपभोक्ताओं का कहना है कि बैंकों में शीघ्र ही सिक्योरिटी गार्ड रखे जाएं, जिससे ऐसी वारदातों को पर अंकुश लग सके।