हमीरपुर 04 जुलाई। इवान सिक्योरिटी लिमिटेड शिमला सिक्योरिटी गार्ड के 100 पदों को भरने के लिए जिला हमीरपुर के उपरोजगार कार्यालयों बड़सर, सुजानपुर, नादौन और भोरंज में साक्षात्कार लेगी। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि 10 जुलाई को उपरोजगार कार्यालय बड़सर, 11 को उपरोजगार कार्यालय सुजानपुर, 12 को उपरोजगार कार्यालय नादौन और 13 जुलाई को उपरोजगार कार्यालय भोरंज में साक्षात्कार लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि दसवीं, बारहवीं या स्नातक पास 18 वर्ष से 36 वर्ष तक की आयु के युवा साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। चयनित युवाओं को मौके पर ही ऑफर लैटर प्रदान किए जाएंगे तथा उन्हें 15 से 18 हजार रुपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि किसी भी रोजगार कार्यालय में पंजीकृत पात्र युवा हिमाचली स्थायी निवासी प्रमाण पत्र और अन्य मूल प्रमाण पत्रों एवं दस्तावेजों सहित इन साक्षात्कारों में भाग ले सकते हैं। जिला रोजगार अधिकारी ने पात्र युवाओं से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है।
himachaltehalakanews
More Stories
धनेटा के कई गांवों में प्रभावित रहेगी बिजली की आपूर्ति, जानिए कब
बचत भवन के विश्राम गृह, दुकान और पार्किंग के कमरे की नीलामी
हमीरपुर शहर के कई क्षेत्रों में बंद रहेगी बिजली