जलशक्ति विभाग ने सभी जिलावासियों से की सावधानी बरतने की अपीलहमीरपुर 14 जुलाई। जलशक्ति विभाग ने बरसात के सीजन में जल जनित रोगों से बचाव के लिए सभी जिलावासियों से विशेष सावधानी बरतने की अपील की है।विभाग के अधीक्षण अभियंता नीरज भोगल ने बताया कि बरसात के सीजन में जलस्रोतों के गंदे होने की आशंका बनी रहती है और कई बार पानी मटमैला हो जाता है। हालांकि, जलशक्ति विभाग सभी लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए कृतसंकल्प है, लेकिन इसके बावजूद बरसात में जल जनित रोगों के फैलने की आशंका रहती है। इसलिए, सभी जिलावासी इस सीजन में पीने के पानी को कम से कम 20 मिनट तक अवश्य उबालें। इससे पानी में मौजूद सभी प्रकार के बैक्टीरियां खत्म हो जाते हैं।अधीक्षण अभियंता ने कहा कि अगर भारी बारिश के कारण पानी मटमैला हो जाता है तो इसे कपड़े से छानकर एक अलग बाल्टी या अन्य बर्तन में रखा जा सकता है। छानने के बाद बारीक मिट्टी बाल्टी या बर्तन में पानी के नीचे जमा हो जाती है। इस पानी को निथारने के बाद उबालकर पीने के लिए प्रयोग में लाया जा सकता है। यह पानी पूरी तरह सुरक्षित होगा।नीरज भोगल ने जिलावासियों से पानी के भंडारण के बर्तनों और घर की टंकियों की भी नियमित रूप से सफाई करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पानी के बर्तनों को हमेशा ढक कर रखना चाहिए। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि पानी की सैंपलिंग एवं टैस्टिंग के लिए विभाग ने सभी ग्राम पंचायतों को फील्ड टैस्टिंग किट्स भी दी हैं। पंचायत कार्यालयों में संपर्क करके जिलावासी अपने-अपने क्षेत्रों के जलस्रोतों के पानी की टैस्टिंग भी करवा सकते हैं।उन्होंने सभी जिलावासियों से ऐहतियात बरतने और जलशक्ति विभाग का सहयोग करने की अपील भी की है।
himachaltehalakanews
More Stories
डी ए वी भड़ोली स्कूल में तीन दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यशाला का समापन
देहरा की विधायक कमलेश ठाकुर ने दिवंगत कपिल देव शर्मा के परिजनों को ढांढस बंधाया
बेरोजगार युवाओं को रोजगार पाने का सुनहरा अवसर, पढ़े पूरी खबर विस्तार से