हमीरपुर: हमीरपुर के एक सिद्ध पीठ मां कालका देवी मन्दिर गांव राजपुता टिकड़ में आखिल भारतीय संत परिषद् के तत्वाधान में हिन्दू बचाओ मोर्चा के द्वारा समस्त सनातनी के सहयोग से 5 दिवसीय मां बगलामुखी यज्ञ 25 जुलाई 2023 से आरम्भ होने या रहा है। यज्ञ के मुख्य आयोजक मनजीत बनयाल ने बताया कि यह महायज्ञ परम् पूजनीय महामंडलेश्वर यति नरसिंहानद गिरि जी महाराज के मार्गदर्शन में गुरु यति सत्यदेवानंद सरस्वती जी महाराज के द्वारा समस्त सनातनियों के सहयोग से करवाया जा रहा है। इस महायज्ञ के धर्म के सात उद्देश्य सनातन धर्म की रक्षा हेतु, सनातन धर्म के शत्रुओं के समूल विनाश , सनातन धर्मालंबियों की वंश वृद्धि हेतु तथा मां जगदम्बा और महादेव ककी आखण्ड भक्ति, सद्बुद्धि, शक्ति तथा सहयोगियों की एक सात्विक मनोकामना पूर्ण करने हेतु करवाया जा रहा है। यह यज्ञ 4 दिन सुबह शाम चलेगा साथ में धर्म चर्चा होगी तथा 29 को इस महायज्ञ अनुष्ठान की पूर्ण आहुति होगी।उन्होने समस्त सनातनी धर्मालंबियो से इस अनुष्ठान में समलित होकर धर्म के लिए आहूति डालने का निवेदन किया है।
himachaltehalakanews
More Stories
बजाज कैपिटल इंश्योरेंस ब्रॉकिंग लिमिटेड में भरे जाएंगे पद
अवैध खनन के खिलाफ लगातार तेज रफ्तार से जारी है ऊना जिला प्रशासन की मुहिम
डी ए वी भड़ोली स्कूल में तीन दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यशाला का किया आयोजन