लंबागांव (जयसिंहपुर) मुख्य संसदीय सचिव कृषि, पशुपालन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज किशोरी लाल ने विकास खण्ड लंबागांव के अंतर्गत बैजनाथ निर्वाचन क्षेत्र की 3 पंचायतों मत्याल, कुडंग और डंडोल में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। सीपीएस ने पंचायतों के विकास कार्यों के लिए प्लानइंग हैड जिसमें विधायक विकास निधि, संसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि, 15वें वित्त आयोग, एसडीआरएफ, मनरेगा सहित विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि गांव का विकास सरकार की प्राथमिकता है और विकास कार्यों में लेटलतीफी किसी सूरत में मंजूर नहीं होगी। उन्होंने बीडीओ को निर्देश दिए कि गांवों के विकास के लिये आवंटित धनराशि का उपयोग समयबद्ध हो इसे सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने सभी विकास कार्यों को पूरा करने के भी निर्देश दिए। बैठक का संचालन बीडीओ सिकंदर कुमार ने किया। उन्होंने तीनों पंचायतों में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी सीपीएस के समुख रखी। बैठक में ब्लॉक कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष विरेंद्र जम्बाल, ब्लॉक कांग्रेस युवा अध्यक्ष रविंद्र राव, बीडीसी चेयरमैन कुलवंत, जिला परिषद सदस्य सुरेंद्र, प्रधान, उप प्रधान, अधिक्षक प्रदीप, पीआई ध्रुव सिंह, विकास खंड के अधिकारी एवं कर्मचारियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
himachaltehalakanews
More Stories
भारत में एकता और विविधता: हमारी असली पहचान:डॉक्टर चन्दन भारद्वाज
ई-केवाईसी और बेसिक सेफ्टी चेक करवाएं गैस उपभोक्ता
छात्राओं को बताया कि मासिक धर्म स्वच्छता और पोषण का महत्व