December 26, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

उत्तर भारत के प्रसिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प!

उत्तर भारत के प्रसिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में 25 जुलाई की रात करीब 2 बजे सम्पत्ति विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प का मामला सामने आया है! आपको बता दें की दियोटसिद्ध में ठाकुरद्वारा के पास कांता देवी और तिलक राज दुकान करते हैँ, कांता देवी ने बताया की वह वहां पर 1972 से दूकान चला रहे हैँ, और आजतक ऐसी घटना सामने नहीं आयी, तिलक राज और कांता देवी ने बताया की वह रात को अपनी दुकान के बाहर बैठ कर पहरा दे रहे थे, और कथित तौर पर ऐसे में हमारे ऊपर महंत रजिन्द्र गिरी के आदमियों ने हमला किया जिसमें उनके परिवार के 5 लोग घायल हुए हैँ, घायलों में कांता देवी, नींलम कुमारी, निधि कुमारी, निशा देवी और तिलक राज शामिल हैँ! आपको बता दें की ये सम्पत्ति विवाद काफ़ी पुराना है, लेकिन अब हिंसक झड़प होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है!अधिक जानकारी देते हुए आपको बता दें की पांचो लोगों को काफी चोटे आयी हैँ! और बड़सर अस्पताल में उनका प्राथमिक उपचार किया गया है!वहीं इस विषय में ज़ब हमने महंत रजिन्द्र गिरी से बात की तो उन्होंने कहा की वो दुकाने हमारी मलकियत भूमि पर हैँ, और ये लोग रात के समय दुकानों को कब्जाने के लिये वहां पहुंचें, और हमारे लोगों के ऊपर हमला किया उसके बाद ये घटना हुई है!हालांकि इस विषय में पुलिस केस रजिस्टर किया गया है, और सुबह बड़सर अस्पताल में मौके पर पुलिस पहुंची और सभी घायलों के ब्यान भी दर्ज किये गए, वहीं दूसरी तरफ महंत रजिन्द्र गिरी की तरफ से भी एक केस रजिस्टर करवाया गया है! पुलिस आगामी करवाई और जांच करने में जुटी है!इस विषय में ज़ब हमने बड़सर dsp लालमन शर्मा से बात की तो उन्होंने कहा की दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है, और ये मामला सम्पत्ति विवाद को लेकर है, जिसकी आगामी जांच की जा रही है!