आज दिनांक 28 जुलाई 2023 को केंद्रीय विद्यालय नादौन में पाठ्य सहगामी क्रियाओं के तहत ‘एकल गायन प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया जिसमें सभी बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया I यह प्रतियोगिता सदनानुसार कनिष्ठ एवं वरिष्ठ दो वर्गों में आयोजित की गई I जिसमें प्रत्येक सदन से 2 विद्यार्थियों ने भाग लियाI इस प्रतियोगिता में कुल 16 विद्यार्थियों ने भाग लिया | इस प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग में शिवाजी सदन के आरूष शर्मा ने प्रथम स्थान, टैगोर सदन की श्रेया ने द्वितीय स्थान एवं टैगोर सदन की आरुषि ने तीसरा स्थान हासिल किया। इसी प्रकार वरिष्ठ वर्ग में रमन सदन की छात्रा इशिका ने प्रथम स्थान , टैगोर सदन के सृजन भारती ने दूसरा स्थान एवं टैगोर सदन की जाह्नवी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया Iप्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के रूप में श्री करमचंद संगीत शिक्षक, श्रीमान जयसिंह कला शिक्षक एवं डॉ. हेमलता मौजूद रही। इस प्रतियोगिता में तबलावादक के रूप में श्री राजेंदर सिंह शिक्षा शास्त्री ने शिरकत दी जिन्हें प्राचार्य महोदय ने प्रशस्ति चिन्ह दे कर समान्नित किया |प्रतियोगिताके लिए शिक्षक श्री करमचंद ने बच्चों का मार्गदर्शन किया। विद्यालय के प्राचार्य श्री एस.डी.लखनपाल ने सभी बच्चों को ऐसी प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लेने हेतु प्रोत्साहित करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रतियोगिता में मंच संचालन सी.सी.ए इंचार्ज श्रीमती ललिता ने किया।
himachaltehalakanews
More Stories
धनेटा के कई गांवों में प्रभावित रहेगी बिजली की आपूर्ति, जानिए कब
बचत भवन के विश्राम गृह, दुकान और पार्किंग के कमरे की नीलामी
हमीरपुर शहर के कई क्षेत्रों में बंद रहेगी बिजली