धर्मशाला, 07 अगस्त। विधायक संजय रत्न ने कहा कि शक्तिपीठ ज्वालामुखी के सौंदर्यीकरण के लिए कारगर कदम उठाए जाएंगे, विभिन्न वार्डाें में पार्क भी विकसित किए जाएंगे इस के लिए सभी पार्षदों को अपने अपने वार्ड में पार्क निर्मित करने के लिए भूमि चयनित करने के लिए कहा गया है। सोमवार को नगर परिषद ज्वालामुखी के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए विधायक संजय रत्न ने कहा कि ज्वालामुखी एक प्रमुख शक्तिपीठ है तथा प्रतिवर्ष लाखों श्रद्वालु यहां पर माथा टेकने के लिए आते हैं। इस शहर को चरणबद्व तरीके से विकसित करने के लिए सभी के सुझाव और सहयोग से कारगर प्लान तैयार किया जाएगा ताकि देश भर के श्रद्वालुओं के साथ साथ पर्यटकों के के लिए ज्वालामुखी बेस्ट डेस्टिनेशन बन सके इससे स्थानीय लोगों को स्वरोजगार के अवसर भी मिलेंगे। उन्होंने कहा कि पार्किंग की उपयुक्त व्यवस्था के लिए भी कदम उठाए जाएंगे, नई पार्किंग में टैक्सी स्टैंड, ऑटो स्टैंड, दुकानें तथा मॉल, गेस्ट हाउस तैयार करने के लिए विस्तृत मैप तैयार किया जाए ताकि ज्वालामुखी शहर को नियोजित तरीके से विकसित किया जा सके। उन्होंने खारे नाले की पेमाईश करने के निर्देश दिए ताकि तटीकरण का कार्य आरंभ हो सके और बारिश के दौरान भी लोगों को किसी तरह की असुविधा नहीं झेलनी पड़े। उन्होंने कहा कि ज्वालामुखी नगर परिषद क्षेत्र को सुंदर तथा स्वच्छ बनाने के लिए भी उपयुक्त कदम उठाए जाएं इसमें नगर परिषद प्रशासन का अहम रोल रहेगा। उन्होंने कहा कि ज्वालामुखी में कूड़ा कचरा निष्पादन के लिए भी उचित कदम उठाए जाएं इस के लिए कारगर कदम उठाए जाएं। इस अवसर पर उपमंडल अधिकारी ज्वालाजी डॉक्टर संजीव शर्मा , उपमंडल पुलिस अधिकारी विकास धीमान ,कार्यकारी अधिकारी करुण भारमोरिया , अध्यक्ष नगर परिषद ज्वालाजी धर्मेंद्र शर्मा , उपाध्यक्ष शिव गोस्वामी सभी पार्षद उपस्थित रहे।
himachaltehalakanews
More Stories
बेरोजगार युवाओं को रोजगार पाने का सुनहरा अवसर, पढ़े पूरी खबर विस्तार से
भारत में एकता और विविधता: हमारी असली पहचान:डॉक्टर चन्दन भारद्वाज
ई-केवाईसी और बेसिक सेफ्टी चेक करवाएं गैस उपभोक्ता