धर्मशाला, 07 अगस्त। जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह 15 अगस्त को पुलिस ग्राउंड धर्मशाला में आयोजित किया जाएगा। इसमें उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री बतौर मुख्यातिथि ध्वजारोहण करेंगे। यह जानकारी उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने सोमवार को उपायुक्त कार्यालय परिसर के सभागार में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि जिला स्तरीय स्वतंत्रता समारोह में शहीद स्मारक में मुख्यातिथि तथा गणमान्य अतिथियों द्वारा माल्यार्पण किया जाएगा इसके पश्चात पुलिस ग्राउंड में ध्वजारोहण किया जाएगा जबकि पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी तथा एनएसएस के बच्चों द्वारा परेड के लिए आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए गए हैं इसी तरह से देश भक्ति तथा लोक संस्कृति पर आधारित रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह को भव्य स्वरूप देने के लिए भी विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। स्वतंत्रता समारोह के दौरान रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया जाएगा। उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि नगर निगम के अधिकारियों को आयोजन स्थल पर स्वच्छता इत्यादि की उचित व्यवस्था करने तथा आईपीएच विभाग के अधिकारियों को पेयजल की उपयुक्त व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए गए हैं इसके साथ ही कार्यक्रम में गणमान्य अतिथिगणों , गलेंट्री आवार्ड विजेताओं, स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को भी विशेष तौर पर आमंत्रित करने के निर्देश दिए गए हैं।
himachaltehalakanews
More Stories
बेरोजगार युवाओं को रोजगार पाने का सुनहरा अवसर, पढ़े पूरी खबर विस्तार से
भारत में एकता और विविधता: हमारी असली पहचान:डॉक्टर चन्दन भारद्वाज
ई-केवाईसी और बेसिक सेफ्टी चेक करवाएं गैस उपभोक्ता