बड़सर 09 अगस्त। विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने बुधवार दोपहर बाद दियोटसिद्ध में बाबा बालक नाथ मंदिर न्यास की ओर से आयोजित वन महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया और स्वयं पौधा रोपकर इसका विधिवत शुभारंभ किया।
कार्यक्रम के दौरान मंदिर न्यास के अध्यक्ष एवं बड़सर के एसडीएम डॉ. रोहित शर्मा और अन्य गणमान्य लोगों ने भी पौधारोपण किया। वन महोत्सव के आयोजन के लिए मंदिर न्यास की सराहना करते हुए इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण और पौधारोपण बहुत बड़े पुण्य का कार्य है। पेड़-पौधों और प्रकृति का पूजन हमारी परंपरा रही है। बाबा बालक नाथ मंदिर न्यास ने इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित करके एक सराहनीय पहल की है।
इस अवसर पर एसडीएम डॉ. रोहित शर्मा, तहसीलदार धर्मपाल, वन रेंज अधिकारी मनीष कुमार, कांग्रेस के जिला महासचिव देवेंद्र राणा, कांग्रेस नेता कैप्टन सुरेंद्र सोनी, विक्रम राणा, रोहित ठाकुर और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।
इसके बाद इंद्र दत्त लखनपाल ने गांव दलचेहड़ा का भी दौरा किया और वहां स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने अधिकांश जनसमस्याओं का मौके पर ही निपटारा कर दिया और अन्य समस्याओं के भी अतिशीघ्र समाधान के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए।
-0-
himachaltehalakanews
More Stories
भारत में एकता और विविधता: हमारी असली पहचान:डॉक्टर चन्दन भारद्वाज
ई-केवाईसी और बेसिक सेफ्टी चेक करवाएं गैस उपभोक्ता
छात्राओं को बताया कि मासिक धर्म स्वच्छता और पोषण का महत्व