बड़सर 13 अगस्त। विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने रविवार को ग्राम पंचायत भकरेड़ी और बणी में मेरी माटी, मेरा देश अभियान के तहत आयोजित पौधारोपण कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया।इन कार्यक्रमों के दौरान उन्होंने क्षेत्र के स्वतंत्रता सेनानियों और वीर सैनिकों को समर्पित पट्टिका ‘शिलाफलकम’ के अनावरण के साथ-साथ ध्वजारोहण किया। उन्होंने क्षेत्र के स्वतंत्रता सेनानियों और वीर सैनिकों द्वारा देश के लिए दिए गए योगदान का स्मरण किया तथा पौधारोपण किया। उन्होंने लोगों को स्वतंत्रता सेनानियों और वीर सैनिकों को उच्च सम्मान देने की शपथ भी दिलाई।इस मौके पर उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष और बलिदान के कारण ही हमें आजादी मिली थी।
देश की आजादी और सरहदों की रक्षा के लिए हमारे वीर सैनिक दिन-रात तैनात रहते हैं तथा अपना सर्वोच्च बलिदान देने के लिए सदैव तैयार रहते हैं। प्रत्येक नागरिक को इनका सम्मान करना चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्रवासियों की समस्याएं भी सुनीं।भकरेड़ी पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में परमजीत सिंह, पंचायत प्रधान सलोचना देवी, उपप्रधान परविंदर सिंह, पंचायत सदस्य और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।उधर, ग्राम पंचायत बणी में आयोजित कार्यक्रम में बाबा बालक नाथ मंदिर न्यास के सदस्य राजेश बन्याल, राकेश बाली, पंचायत प्रधान शैलजा बन्याल, उपप्रधान राजपाल, पंचायत सदस्य और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।
More Stories
थानाकलां-खुरवाईं रोड़ पर वाहनों की आवाजाही रहेगी बंद, जानिए कब तक
नशे के खात्मे के लिए सभी करें सहयोग : भगत सिंह ठाकुर
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने श्री राधाकृष्ण मंदिर के वार्षिक महासम्मेलन महाउत्सव में लिया भाग