डीएवी भड़ोली स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानाचार्य ने अध्यापकों संग राष्ट्रीय गान के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया । प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों को मनाने की सार्थकता तभी है जब हम महापुरुषों के जीवन का अनुसरण करें। |प्रधानाचार्य सहित डीएवी भड़ोली के अध्यापकों ने अतिवृष्टि के बावजूद भी ध्वजारोहण कर शहीदो को शत शत नमन करते हुए प्रार्थना कि भारत का यह ध्वज युगयुगांतर तक इसी प्रकार लहराता रहे।
himachaltehalakanews
More Stories
भारत में एकता और विविधता: हमारी असली पहचान:डॉक्टर चन्दन भारद्वाज
ई-केवाईसी और बेसिक सेफ्टी चेक करवाएं गैस उपभोक्ता
छात्राओं को बताया कि मासिक धर्म स्वच्छता और पोषण का महत्व