December 26, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

एंटी रैगिंग सप्ताह के समापन पर निकाली जागरुकता रैली

हमीरपुर 18 अगस्त। डॉ. राधाकृष्णन सरकारी मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में 12 से 18 अगस्त तक मनाए गए एंटी रैगिंग सप्ताह के समापन अवसर पर प्रधानाचार्य, फैकल्टी के सदस्यों और एमबीबीएस प्रशिक्षुओं ने अकादमिक ब्लॉक से प्रशासनिक ब्लॉक तक एक जागरुकता रैली निकाली। इससे पहले एमबीबीएस प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य डॉ. रमेश भारती ने कहा कि रैगिंग एक कुरीति है और कई बार इसके बहुत ही बुरे परिणाम सामने आते हैं। इससे विद्यार्थियों की जान भी जा सकती है। इसके डर से कई छात्र कॉलेज छोड़ देते हैं तथा डिप्रेशन में चले जाते हैं। डॉ. रमेश भारती ने कहा कि रैगिंग एक अपराध है और इसके दोषी को 3 साल तक दंड का प्रावधान है। उन्होंने छात्रों को रैगिंग का विरोध करने तथा डॉ. राधाकृष्णन सरकारी मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के परिसर को पूरी तरह रैगिंग मुक्त बनाने की शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर डॉ. श्रुति, डॉ. अनिल वर्मा तथा अन्य फैकल्टी सदस्यों ने भी छात्रों को रैगिंग के दुष्परिणामों के बारे में बताया। एंटी रैगिंग सप्ताह के दौरान एमबीबीएस छात्रों ने एंटी रैगिंग पोस्टर तथा एंटी रैगिंग नारा लेखन प्रतियोगिता में भी भाग लिया।