मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान के तहत विकास खंड भोरंज की विभिन्न ग्राम पंचायतों से एकत्रित मिट्टी का कलश सोमवार को भोरंज विकासखंड द्वारा युवा केंद्र के अधिकारियों को सौंपा गया। नेहरू युवा केंद्र की ओर से एम टी एस किशोर चंद एवं राष्ट्रिय युवा स्वयसेवक कमल राज ने यह कलश प्राप्त किया, जिसे नेहरू युवा केंद्र द्वारा नई दिल्ली पहुंचाया जाएगा। इस अवसर पर जगत पाल चौहान अधिक्षणं राकेश कुमार पंचायत नरिक्षक विनोद कुमार कनिषट अभियंता अशोक कुमार वरिष्ठ सहायक व अन्य पदाधिकारी, विभिन्न विभागों के अधिकारी और नेहरू युवा केंद्र के वालंटियर्स भी उपस्थित थे।
himachaltehalakanews
More Stories
बिजली बिल जमा करवा दें लंबलू के उपभोक्ता
हमीरपुर में नशा विरोधी जागरुकता कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे राज्यपाल
हिम भोग – सेहत और स्वरोजगार का सुंदर सुयोग