February 5, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

किशोरी लाल ने बरसात से प्रभावित परिवारों में वितरित की राहत

बैजनाथ 26 अगस्त :- मुख्य संसदीय सचिव कृषि, पशुपालन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, किशोरी लाल ने बरसात के कारण प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने बरसात से प्रभावित परिवारों को फौरी राहत भी प्रदान की और सरकार की ओर से हर सम्भव सहायता का आश्वासन दिया। शनिवार को बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के करनार्थू पहुंचने के लिये उन्होंने लगभग 2 किलोमीटर पैदल रास्ता तय किया। उन्होंने गांव में भारी बरसात से क्षतिग्रस्त हुए मकानों का निरीक्षण किया और प्रभावित परिवारों से भेंट की। उन्होंने ग्राम पंचायत फटाहर के करनार्थु में धर्म सिंह सुपुत्र सफरा राम के मकान के क्षतिग्रस्त होने पर उनको फोरी राहत के रूप में 10 हजार रूपये दिए। उन्होंने कहा कि आपदा की इस घड़ी में प्रदेश सरकार आप के साथ खड़ी है। उन्होंने इस अवसर पर 9 करोड़ 75 लाख की लागत से बनने बाली दियोल से ततवानी वाया करनार्थू, सराजडा तक बन रही सड़क के कार्य का निरक्षण भी किया। इसके उपरान्त सीपीएस ने ग्राम पंचायत जण्डपुर में वार्ड एक में देश राज पुत्र गीगा राम मकान के क्षतिग्रस्त होने पर उनको फोरी राहत के रूप में 5 हजार रूपये दिए। इस अवसर पर अधिशाषी अभियंता विद्युत बोर्ड बैजनाथ द्वारा 25000/- और अरुण कुमार भट्टू निवासी द्वारा 21000/- रूपये के चैक मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष के लिए मुख्य संसदीय सचिव को भेंट किये।इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र जम्वाल, तहसीलदार बैजनाथ हरीश कुमार , रविंद्र शर्मा , चंदन कुमार , अजय गोड , प्रीतम चन्द सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।