December 27, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

रजनीश ध्वाला ने खुंडिंयां के गांव लोअर अंबाड़ा में बांटी राहत सामग्री!

जिला कांगड़ा की तहसील खुंडिंयां के गांव लोअर अंबाड़ा मैं गत 14 अगस्त को हुई भारी बारिश गांव वासियों के लिए दिक्कतों का पहाड़ बनकर आई।
आपको बता दे कि इस भारी बारिश में कई लोगों को घर से बेघर कर दिया लेकिन जैसे इस मामले की सूचना स्थानीय प्रशासन को मिली तो इन लोगों को आईटीआई खुंडियां में रहने की व्यवस्था की गई।इसकी जानकारी सामाजिक संस्थाओं व संगठनों को मिली तो वह लोग भी बढ़-चढ़कर इस आपदा की घड़ी में इन लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हुए आपको बता दे कि आज इसी के तहत पूर्व योजना बोर्ड उपाध्यक्ष के बेटे रजनीश द्वारा ने भी इस गांव का निरीक्षण किया व इन लोगों को राहत सामग्री भी बांटी इस दौरान रजनीश ध्वाला ने पूरे गांव वासियों को आश्वासन दिया कि हम इस घड़ी में आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं व आपकी हर संभव सहायता की जाएगी। उन्होंने हिमाचल सरकार से आग्रह किया की वह शीघ्र अति शीघ्र लोअर अंबाड़ा गांव के ग्रामीणों को पुनर्स्थापित करें एवं उनके खुशहाल जीवन में खुशियां लाए !

इस दौरान स्थानीय लोगों ने रजनीश ध्वाला का धन्यवाद किया ।