February 5, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

गांवों को सड़क सुविधा से जोड़ना प्राथमिकता : किशोरी लाल

बैजनाथ, 5 सितंबर :- मुख्य संसदीय सचिव कृषि, पशुपालन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, किशोरी लाल ने मंगलवार को ग्राम पंचायत कुंसल में लगभग 5 – 5 लाख रूपये की लागत से वार्ड 1 व 2 में मल्लहन खड़ पर बनने वाली पुली के कार्य का भूमि पूजन किया। उन्होंने इस अवसर पर 5 लाख से बनने वाले लोक सेवा केन्द्र भवन की आधारशिला भी रखी। यहां लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इन पुलियों के बनने से ठारा , गुणी और मैहला गांव की लगभग 2600 आबादी लाभान्वित होगी तथा इन्हें आवाजाही के लिये अच्छी सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि बैजनाथ विधान सभा क्षेत्र के सभी गांव को सड़क सुविधा से जोड़ना उनकी प्राथमिकताओं में है। उन्होंने कहा कि बैजनाथ हलके में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता और इलाके की जरूरत के अनुरूप विकास कार्यों को आगे बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा जनसेवक के रूप में बैजनाथ में अच्छा प्रशासन एवं पारदर्शी व्यवस्था को स्थापित कर सभी के सहयोग से बैजनाथ को आदर्श विधान सभा क्षेत्र बनाया जाएगा। उन्होंने स्थानीय लोगों की मांग पर अप्पर कुंसल से लेखराज के घर तक खराब पाइपों को बदलने व ग्राम पंचायत कुंसल में 35 नल लगाने के लिए जल सक्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए । उन्होंने पंचायत में लाइब्रेरी बनाने के लिए प्राकलन तैयार करने और लोक निर्माण विभाग को कुनी रोड के बहे ढंगे को लगाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर किशोरी लाल ने प्राथमिक पाठशाला कुंसल के भवन की मुरम्मत के लिए एक लाख रुपए, भद्र घर बनबाने के लिए 70 हजार रूपए तथा गुरु रविदास महिला मंडल भवन कुंसल के लिए डेढ़ लाख रुपए देने की घोषणा की। इसके अतिरिक्त पंचायत द्वारा रखी सभी मांगों को चरणबद्ध तरीके से पूरा करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कुंसल में जनसमस्याएं भी सुनीं और अधिकतर समस्याओं को मौके पर निपटारा कर दिया। इस मौके पर प्रधान कुंसल सपना धीमान, प्रधान बही बलवीर ठाकुर, प्रधान मझैरना मनजीत कुमार , ब्लॉक कांग्रेस महासचिव पंकज धीमान , उप प्रधान कुंसल संजय राणा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष रविंद्र राव, मीडिया प्रभारी अमित शर्मा, , वीडियो बैजनाथ राकेश पटियाल, एसडीओ जल शक्ति विभाग सरती शर्मा , प्रीतम चन्द, सुरेश शर्मा , बमधीर राणा, बनबीर कुमार ,सुरेश राणा, संसार राणा,विलायती राणा, श्रेष्ठा राणा, नीलम कुमारी , पिंकी देवी , राकेश शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी , पार्टी कार्यकर्ता तथा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।