डीएवी भड़ोली स्कूल में चल रहे दो दिवसीय डबल ऑपन बैडमिंटन चैम्पियनशिप टूर्नामेंट दिनांक 9और10सितम्बर 2023 का समापन हर्षोल्लास के साथ किया गया।कार्यक्रम की शुरूआत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से की गई।ज्वाला जी के विधायक सम्मानीय श्री संजय रतन जी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। विशेष अतिथि के रूप श्री राजेन्द्र शर्मा पूर्व सचिव एचपी बैडमिंटन एसोसिएशन और पूर्व संयुक्त सचिव बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया ,कार्यक्रम के आयोजक सुशील ठाकुर , नरेश राणोत तथा डीएवी भड़ोली के प्रिंसीपल उपस्थित रहे।। प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा ने मुख्यातिथि को पुष्पगुष्छ देकर उनका स्वागत किया और उन्हें स्मृति चिह्न से सम्मानित किया।इस विशेष अवसर पर स्थानीय क्षेत्र के गणमान्य लोग भी उपस्थित रहें। इस प्रतियोगिता में बैडमिंटन का फाइनल मैच 30+के वर्ग से डीएवी भड़ोली व धर्मशाला के बीच हुआ।इसमें भड़ोली के प्रिंस और सुशील विजेता रहे धर्मशाला के पवनेश औरअमृत उपविजेता रहा। 40+ के वर्ग से डीएवी भड़ोली और शिमला के बीच हुआ । दोनों टीमों में कड़ा मुकावला देखने को मिला। जिसमें सुशील और सुरेश विजेता और गौतम और कटारिया उपविजेता रहे। वहीं 90+के वर्ग में नालागढ के प्रिंस और हरीन्दर विजेता और कांगड़ा के राजू और पवनेश उपविजेता रहे। ऑपन कैटेग्रीज में कपूर एकेडमी कथोग के उदयवीर और जतिन विजेता रहे और नालागढ के सुशील और आशीम उपविजेता रहे।मुख्यातिथि ने विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया और खिलाडियों के शानदार प्रदर्शन से खुश होकर कहा आने वाले समय में ज्वाला जी क्षेत्र में इन्डोर और ऑट डोर स्टेडियम होगा।हम हर सम्भव प्रयास करेंगे ,उसे पूरा करने के लिए चाहे वो शिक्षा के क्षेत्र में हो या दूसरे क्षेत्र में क्योकि ये बच्चे हमारा भविष्य है ,अगर हमारा भविष्य अच्छा होगा।इससे हमारा देश ,प्रदेश और हमारा इलाका भी तरक्की करेंगा।साथ ही विद्यार्थियों को संस्कारवान ,गुणवान और प्रतिभावान बनने का संदेश दिया। विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाई दी।
himachaltehalakanews
More Stories
थानाकलां-खुरवाईं रोड़ पर वाहनों की आवाजाही रहेगी बंद, जानिए कब तक
नशे के खात्मे के लिए सभी करें सहयोग : भगत सिंह ठाकुर
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने श्री राधाकृष्ण मंदिर के वार्षिक महासम्मेलन महाउत्सव में लिया भाग