संवाददाता चमन ठाकुर चंबा: अगर समाज सेवा करने का जज्बा हो तो किसी बड़े पद पर आसीन होने की जरूरत नहीं होती।इसी तरह की एक नई मिशाल विधानसभा क्षेत्र भटियात से बीडीसी सदस्य अर्जुन सिंह धीमान ने पेश की है।बात करें भटियात की गोला, काथला पंचायत की तो अभी हाल में ही “पीने के पानी” की चार टंकियां अपनी जेब खर्चे से रखवा दी। साथ में गोला पंचायत में बीडीसी बजट से तीन वॉटर कुलर भी लगवा दिए हैं।जहाँ पर हजारों की तादाद में राहगीर और स्कूली बच्चे कुलर का ठंडा पानी पीकर अपनी प्यास बुझ रहे हैं।जिला चम्बा के भटियात क्षेत्र से हटली, गोला व काथला पंचायत से बीडीसी सदस्य अर्जुन सिंह धीमान एक गरीब परिवार से संबंध रखते हैं। उन्होंने 2021 में पंचायत समिति सदस्य का चुनाव लड़ा और विजयी भी हुए। तब से लेकर आज तक हटली, गोला व काथला पंचायत की जनता के बीच सुख-दुःख की घड़ी में शरीक रहे।पिछली बरसात व अभी हाल में हुई भारी बरसात के चलते गोला वकाथला पंचायत में भारी भूस्खलन होने की बजह से अर्जुन धीमान वहां की स्थानीय जनता से मिले और उनका दुःख-दर्द बांटा। शासन-प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग भी रखी।पंचायत समिति सदस्य होने के साथ-साथ वह हमेशा समाज सेवा करने के लिए भी तत्पर रहते हैं।इससे पहले जितने भी यहां से चुनाव जीत कर गए पांच साल तक कभी भी अपना मुंह तक नहीं दिखाया। कई लोगों को तो वोट देकर भी उनका नाम याद नहीं होगा।जब इस संदर्भ में बीडीसी अर्जुन सिंह धीमान से बात हुई तो उन्होंने कहा किया कि यह तीनों पंचायतों के लोगो मेरा अपना परिवार है। इन पंचायतों की उन्नति के लिए मैंने कई प्रस्ताव संबंधित विभाग को भेजे हैं।पंचायतों में जो भी समस्याएं हैं उन सभी को समय-समय पर उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया जाता है।
himachaltehalakanews
More Stories
भारत में एकता और विविधता: हमारी असली पहचान:डॉक्टर चन्दन भारद्वाज
ई-केवाईसी और बेसिक सेफ्टी चेक करवाएं गैस उपभोक्ता
छात्राओं को बताया कि मासिक धर्म स्वच्छता और पोषण का महत्व