डीएवी भड़ोली स्कूल में चल रहे हिन्दी पखवाड़ा के अंतिम दिवस पर अध्यापकों द्वारा विभिन्न मनमोहक प्रस्तुतियां दी गर्ई। विद्यालय के सभी छात्रों के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों के लिए लघु नाटिका ,प्रश्नोतरी, जीवनी,नाटक (मातृ भाषा हिन्दी पर) गतिविधियां रखी गई । कार्यक्रम में प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की । कार्यक्रम की शुरुआत गायत्री मंत्रोच्चारण से की गई।तत्पश्चात प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा ने सबको हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण रहे अध्यापकों द्वारा कबीर के दोहे,समूहगान,लघु नाटिका,भाषण ,कविता इत्यादि। इन गतिविधियों के माध्यम से बच्चों में नैतिकता के गुणों को विकसित करने के लिए उनका मार्गदर्शन किया। विद्यालय के बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ बढ़ चढ़कर भाग लिया । इस मौके पर सभी शिक्षक और बच्चे मौजूद रहे। अंत में प्रधानाचार्य महोदय ने बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिताओं में पहला, दूसरा, तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले अध्यापकों व बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया।
himachaltehalakanews
More Stories
कड़साई की महिलाओं ने ली मोमबत्ती बनाने की ट्रेनिंग
सीसीटीवी, एलईडी, जनरेटर और लाइट्स इत्यादि के लिए निविदाएं
नादौन में सुपरवाइजर और सिक्योरिटी गार्ड के साक्षात्कार जानिए कब