December 27, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत निकाली जागरूकता रैली

ऊना, 18 सितम्बर – नेहरू युवा केंद्र ऊना द्वारा महाविद्यालय भटोली के संयुक्त तत्वावधान में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह जानकारी देते हुए उप निदेशक एनवाईके डॉ लाल सिंह ने बताया कि अभियान केे तहत युवक मंडलों के प्रतिनिधियों, महाविद्यालय के विद्यार्थियों एवं समाजसेवियों द्वारा मिलकर रैली का आयोजन भी किया गया। इसके अतिरिक्त वहां के आसपास के इलाके से मिट्टी इकट्ठी की गई तथा अन्य लोगों को भी इस कार्यक्रम की जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि देश के विभिन्न इलाकों से मिट्टी एकत्रित करके दिल्ली में वाटिका का निर्माण किया जाएग। उन्होंने बताया कि अपने आसपास के पर्यावरण का संरक्षण करना आवश्यक है। इस अवसर पर महाविद्यालय भटौली के प्राचार्य अरविंद डॉक्टर, महाविद्यालय भटौली से प्रोफेसर अरविंद राणा, प्रोफेसर लिली ठाकुर, प्रोफेसर कमल किशोर एवं आकाश भारद्वाज सहित अन्य मौजूद रहे।