February 5, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

भोरंज ब्लॉक के स्कूल में लगा इम्यूनाइजेशन कैंप

भोरंज ब्लॉक मैं आने वाले उप स्वास्थ्य केंद्र उखली की महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता श्रीमती सुरिता देवी के द्वारा स्कूलों में इम्यूनाइजेशन कैंप किया इस कैंप में गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल मेड, गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल मैड, गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल उखली मैं पहली कक्षा, पांचवी कक्षा तथा दसवीं कक्षा के बच्चों को डीपीटी तथा टेटनस के इंजेक्शन लगाए। स्वास्थ्य कार्यकर्ता सुरिता देवी ने बताया कि डीपीटी बच्चों को गलगेंटू ,काली खांसी तथा टेटनस की घातकनाक बीमारियों से बचाती है तथा टीडी टेटनस डिप्थीरिया जैसी बीमारियों से बचता है इस कैंप को पूर्ण रूप से सफल बनाने के लिए टिकर सनेड की स्वास्थ्य कार्यकर्ता उर्मिला देवी ने अपना सहयोग दिया और साथ में आशा वर्कर शीला देवी उपस्थित रहे।