December 27, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

बड़सर के कुछ गांवों में 23 को बंद रहेगी बिजली

बड़सर : विद्युत उपमंडल बड़सर में 23 सितंबर को लाइनों की आवश्यक मरम्मत के चलते गांव धबड़ियाणा, देसन, कोहडरा, खज्जियां, लोहारड़ा, खेड़ी, धूमा, माजरा, धंगोट, नैन रप्पड़ और आस-पास के गांवों में सुबह 9 से सायं 5 बजे तक बिजली बाधित रहेगी। सहायक अभियंता विजय सिंह ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।