तशील ठाकुर का अभी हाल ही मे अंडर 19 छात्रा वर्ग में जिला स्तरीय वॉलीबाल के लिए चयन हुआ है। तशील ठाकुर पिछले साल भी राज्य स्तरीय वॉलीबॉल खेल में भागीदारी कर चुकी है। तशील ठाकुर का अंडर 14 छात्रा वर्ग में राष्टीय स्तरीय खेल में भी भाग लिया हैं। तशील ठाकुर शिमला जिला के बलोग पंचायत में नोहा गांव की रहने वाली है तशील खेलो के साथ पढ़ाई में भी अब्बल छात्रा हैं। तशील ठाकुर का सपना भारतीय टीम में शामिल होकर भारत के लिए खेलना है जिसके लिए वे दिन रात मेहनत भी कर रही हैं। तशील ठाकुर के माता पिता और भाई आयुष ठाकुर तशील को खेलने के लिए प्रोत्साहित करते हैं
himachaltehalakanews
More Stories
बिजली बिल जमा करवा दें लंबलू के उपभोक्ता
हमीरपुर में नशा विरोधी जागरुकता कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे राज्यपाल
हिम भोग – सेहत और स्वरोजगार का सुंदर सुयोग